सिविल कोर्ट में गरीबों को निःशुल्क न्याय दिलाएंगे युवा नेता शंभू नाथ यादव 

गया जिले के स्वराज पार्टी के जिलाध्यक्ष व एमयू के छात्र नेता श्री शम्भु नाथ यादव को बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशियां व्यक्त करते हुए बधाई दिया है। युवा नेता श्री शम्भु नाथ यादव ने बताया कि गया जिले के विभिन्न क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार के लोगों को निशुल्क न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्र के किसान-मजदूर वर्ग के लोगों को पैसे के अभाव में समय से न्याय नही मिलने के कारण सैकड़ो छात्र-नौजवान बगैर जरुरत के जेल में बंद हैं वैसे लोगों को चिंहित कर सबसे पहले न्याय दिलाने का काम करेंगे। इधर स्वराज पार्टी के जिलाध्यक्ष सह कोंच प्रखण्ड प्रतिद्वंदी मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री यादव को बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बनने पर ओबरा के पूर्व विधायक सोम प्रकाश सिंह, एमयू के छात्र नेता दीपक दांगी, छात्र नेता कमलेश यादव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीडी शर्मा,डॉ राजीव रंजन,ज्ञान गंगा ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक श्री नंदकिशोर सिंह,श्री संतोष ठाकुर, मो सलाउद्दीन अंसारी,पूर्व मुखिया श्री रणविजय चंद्रवंशी,श्री अशोक पासवान,अधिवक्ता श्री अरूण कुमार,मनरेगा लोकपाल श्री मिथिलेश यादव,अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ प्रखंड कोंच अध्यक्ष श्री विनीत कुमार मधुकर,श्री हरेंद्र मांझी,श्री गोल्डन दास,श्रीमति माधुरी सिंहा,श्रीमति सुनीता देवी इत्यादि ने बधाई दिया हैं।

सच भारत न्यूज संवाददाता नौलेस कुमार