खिजरसराय प्रखंड में बीएलओ के रूप में कार्यरत 47 शिक्षको ने सोमवार को सामूहिक रूप से एकत्रित होकर अपना इस्तीफा बीडीओ को सौप दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीडीओ को दिए गए इस्तीफे में शिक्षको ने बताया है की अपर मुख्य सचिव के द्वारा विद्यालय में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक रहने का कड़ा निर्देश दिया है।इतना ही नहीं 4 बजे के बाद संकुल में जाकर वीसी में शामिल होना पड़ता है।शाम में घर आते आते 6 बज जाता है।सुबह उठ कर फिर विद्यालय जाने की तैयारी करनी पड़ती है। इन सब समस्या को लेकर बीएलओ कार्य करने में सभी शिक्षक ने असमर्थता जताई और अपना इस्तीफा सौप दिया।
सच भारत न्यूज संवाददाता दीपक सिंह
Leave a Reply