डॉ विट्ठल काशिद को दिया गया फेयरवेल।

गया अभियंत्रण महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ विट्ठल राव काशिद जो की टेक्यूप फैकल्टी रूप में कार्यरत थे उन्हें कॉलेज परिवार के द्वारा विदाई दिया गया। प्राचार्य डा राजन सरकार ने कहा की इन्होंने अपने कार्यकाल में विभिन्न दायित्वों को बहुत अच्छे से निभाए इन्हे कॉलेज परिवार हमेशा याद करेगा। जहां भी जाएं हमेशा खुश रहें।डॉ विट्ठल राव काशिद ने भावुक होते हुए कहा की जब मैं महाराष्ट्र से बिहार में नौकरी करने आ रहा था तो मन में विभिन्न तरह के संकोच था।परंतु इन पांच वर्षों में जो यहां प्रेम मिला उसके बाद यहां से जाने का दिल नही कर रहा था परंतु स्थायित्व न होने के कारण यहां से हैदराबाद के संस्थान में जा रहा हूं परंतु बिहार हमेशा मेरे दिल में बसा रहेगा यहां के लोग बहुत अच्छे है।इस दरम्यान डीन डॉ आलोक मिश्रा, हेड डॉ श्वेत निशा, डॉ योगेंद्र सिंह, प्रो गिरिजा नंदन शर्मा,प्रो मृणाल रंजन,प्रो रंजित कुमार चौधरी, डॉ विप्लव गोस्वामी,प्रो ऋषिकेश आदि ने भी उनके किए हुए कार्यों को याद किए।मिडिया प्रभारी प्रो राहुल कुमार ने बतलाया की अकेले ही सभी विभाग के छात्रों को रसायन शास्त्र में शिक्षण देने का कार्य कर रहे थे।

सच भारत न्यूज संवाददाता दीपक सिंह