रविवार को फतेहपुर थाना परिसर में चैहल्लुम एवं जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ किशलय श्रीवास्तव ने किया वहीं बैठक में जिला पार्षद, मुखिया सहित जुलूस समिति के सदस्य शामिल हुए। एसडीओ ने क्षेत्र में पर्व मनाने को लेकर बारी-बारी से सभी जनप्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त किया। वहीं जुलूस समिति के सदस्यों को जुलुस के दौरान डीजे का प्रयोग नहीं करने की बात कही। उन्होंने अपील किया कि क्षेत्र में शांतिपूर्वक पर्व मनाए और किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थिति होने पर अविलंब प्रशासन को सूचना अवश्य दें। बैठक में सीओं अशोक कुमार,थाना प्रभारी कुमार सौरभ एसआइ वीरेंद्र सिंह, जिला पार्षद वीरेंद्र साव, पंचायत समिति सदस्य रणधीर कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply