किसानों ने किया बैठक

कोंच थाने क्षेत्र के इस्माईलपुर बाजार के डबुर पंचायत के वर्तमान मुखिया पति लक्ष्मण यादव के निवास स्थान पर किसान मजदूर मोर्चा की एक बैठक आहूत किया गया ।जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया पति लक्ष्मण यादव ने किया बैठक की अध्यक्षता कर रहे लक्ष्मण यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में जो आज के समय में किसानों को सामने बहुत बड़ी जीवन ज्ञापन के लिए विकट समस्या बन गई है उससे निपटने के लिए बहुत कष्टकारी है।वही किसान नेता चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने कहा कि एक ओर मगध की किसानों को सामने सिंचाई बिजली की समस्या बनी हुई है ,वहीं दूसरी ओर सरकार के द्वारा किसानों से ऋण वसूली कार्य किया जा रहा है ।जिसमें किसान आत्मदाह करने के मजबूर हो चुके हैं। यदि सरकार किसान मजदूर के हित के लिए कोई नए कदम नहीं उठाती है तो बिवस करने पर मजबुर कर रही है। वही किसान मजदूर, छात्र नौजवान, छोटे दुकानदार ,एक साथ मिलकर सरकार के खिलाफ चक्का जाम आंदोलन करने की बात कहा।वही अन्य वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखते हुए कहा कि एक कहावत है कि लोहा गरम है हथौड़ा मारने की जरूरत है मतलब साफ है कि आज किसानों के सामने जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पीने की पानी भी नहीं मिल रहा है। तो मरता तो क्या न करता वाली स्थिति पैदा हो चुकी है ।ऐसी स्थिति में सरकार के खिलाफ जनता रोड पर उतरने की मजबूर हो चुकी है तो आए सभी किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाएं छोटे दुकानदार एक साथ होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा एकजुट होकर आंदोलन में भागीदार बनने की बात कहा वही बैठक में उपस्थित सभी वक्तागण और लक्ष्मण यादव वर्तमान मुखिया पति, किसान नेता चंद्रशेखर प्रसाद यादव, लालधारी यादव, लड्डू खां ,भीम बिहारी विश्वकर्मा ,शिवनंदन यादव, महेश यादव ,कामेश्वर यादव ,वसुंधरा शिव संत शर्मा, बेचू यादव ,रामप्रवेश यादव, रंजीत यादव ,संतोष गिरी, लालदेव यादव ,रूपेश यादव, योगेंद्र यादव, इत्यादि शामिल थे।

सच भारत न्यूज:- नौलेस कुमार