परैया लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष पद पर गुरुवार को परैया बाजार के युवक को मनोनीत किया गया। बाजार निवासी पंकज गुप्ता के प्रखंड अध्यक्ष बनने पर लोजपा नेता व कार्यकर्ता के अलावा स्थानीय बाजार निवासी व्यवसायियों ने बधाई दी है। लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने मनोनयन पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिला महानगर अध्यक्ष गोविंद साव, जिला महासचिव भूषण भारती उपस्थित रहे। युवक पंकज गुप्ता ने पार्टी से मिली जिम्मेवारी पर खरा उतरने की बात कही। बाजार निवासी शैलेंद्र गुप्ता, धीरज गुप्ता, स्टूडेंट कोचिंग संचालक जितेंद्र कुमार, उदित पासवान, जयराम पासवान, धीरज कुमार गुप्ता सहित अन्य युवकों ने इस उपलब्धि को लेकर बधाई दी है।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता सहजानंद सरस्वती
Leave a Reply