तीन बाइक व एक चार पहिया वाहन समेत भारी मात्रा में शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार

फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास पुलिस ने तीन बाइक व एक चार पहिया वाहन एवं 600 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। शेष शराब तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि पीएसआई राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। तीन बाइक एवं एक चार पहिया वाहन पर 600 लीटर देसी शराब लोड था। जिसे तस्करी करने के लिए ले जा रहा था। इसकी सूचना पाकर पुलिस ने करवाई की। गिरफ्तार शराब तस्कर रघवाचक गांव निवासी सागर कुमार पिता गरीबन यादव है। जिस से पूछताछ किया जा रहा है।