साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार

गया: लंबे समय से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो युवकों को उड़ीसा पुलिस ने जिले के अलीपुर थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों आरोपी अलीपुर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव के रहने वाले हैं।
उड़ीसा पुलिस ने अलीपुर पुलिस को बताया कि 49704

रुपए का ठगी करने वाला ठग इटोहरी गांव में रह रहा है। इस पर अलीपुर थाने की पुलिस ने बताए गए लोकेशन के आधार पर छापेमारी की और मनीष और सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन

और वीडियो डालकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि फेसबुक पेज पर डाले गए वीडियो में सचिन और मनीष दोनों का मोबाइल नंबर था जो कि फर्जी सिम था। उस मोबाइल नंबर पर लोग फोन करते थे और फिर उन्हें झांसा में लेकर

टीडीएस, प्रोसेसिंग, इंश्योरेंस, बैंक अकाउंट खुलवाने के नाम पर हजारों रुपए अपने अकाउंट में डलवा लेते थे। इसके बाद उस अकाउंट से पैसे निकालकर ग्राहक सेवा केंद्र की मदद से अपने घर के सदस्यों या पत्नी के खाते में डलवा देते थे। इसके बाद दोनों आधा आधा हिस्सा ले लेते थे। उन्होंने बताया कि उड़ीसा पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ ट्रांजिट रिमांड के तहत उड़ीसा ले गई है।