कोंच प्रखंड क्षेत्र के पाठक विघा मोड़ के पास दो टेम्पो की टक्कर में खजुरी गांव के टोला सेवक की हुई मौत और तीन महिला सहित दो पुरुष घायल। वही संवाद सुत्रों के मुताबिक बताया गया की खजुरी मध्य विद्यालय के टोला सेवक जयललिता देवी पति राजेश रजक ग्राम खजुरी के निवासी कोंच प्रखंड के बीआरसी में बैठक में शामिल हो कर खजुरी अपने गांव लौट रही थी उसी दौरान पाठक विघा मोड़ के समीप आपस में दो टेम्पो टकरा गई उसमें बैठे फुलवा देवी ग्राम,मनिशाननद पाठक,मनोरजी देवी,शांती देवी ड्राइवर राजेश भगत सभी ग्राम खजुरी घायल हो गए। वही घयल हुए व्यक्ति को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मे इलाज हुआ जारी। वही मृत होने की सूचना मिलते ग्रामीणों ने उग्र होकर मलहविगहा मोड़ के समीप सड़क जाम किया सड़क जाम को देखते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद मौके पर पुलिस बलों के साथ पहुंचे और गांव के ग्रामीणों को समझाया और मौके पर बीडीओ बीपुल भारद्वाज सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ 20000 रुपए मौके पर दिया। वही खजुरी पंचायत के मुखिया रेणु देवी कबीर अंत्येष्टि के लिए 3000रुपया दी और थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद पुलिस बलों के सहयोग से रोड जाम को हटाया और शव को पोस्टमार्टम कराने को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार
Leave a Reply