15 वें दिन भी हड़ताल पर डटी रहीं आशा कार्यकर्ता

कोंच प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंद्रहवें दिन भी प्रखंड की सभी आशा कार्यकर्ताओं व फैसिलिटेटरों ने अपनी मांगों के समर्थन में अपना हड़ताल गुरुवार को जारी रखा। इस दौरान सीएससी भवन के मुख्य द्वार पर भारी संख्या में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटेटरों ने धरना-प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया और आशा के हड़ताल से टीकाकरण के साथ ही ओपीडी कार्य भी बाधित हो रहा है।आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी नौ सूत्री मांगें पूरी नहीं होती है उनका हड़ताल जारी रहेगा।
आशा कार्यकर्ता और फेसिलिटेटर अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी है। अभी तक इस पर कोई बात नहीं बनने से उनका हड़ताल पंद्रहवे दिन भी जारी रहा। आशा कार्यकर्ताओं व फैसिलिटेटरों ने सीएचसी में जोरदार प्रदर्शन करने के साथ ही धरना भी दिया साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज के इस मंहगाई में भी उन्हें मात्र एक हजार रुपये में काम करना पड़ रहा है। जबकि उनकी मांग दस हजार रुपये है। मांग पूरी नहीं होने तक उनका यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की बात कही।वही मौक़े पर मौजूद वक्ताओ ने कहाँ की अगर सरकर मांगो को पूरा नहीं करती हैँ तो आने वाले समय मे आंदोलन को और तेज करेंगी, जिसकी जबाबदेही स्वास्थ्य विभाग की होंगी।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार