आशा का 10 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना रहा जारी

कोंच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का 10 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी रहा जारी।
इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सेवाओं को लेकर कार्यकर्ता कर्तव्यनिष्ठ हैं तथा समर्पित सेवा भावना से 24 घंटे कार्य करती हैं। लेकिन मेहनत के अनुसार आशा कार्यकर्ताओं को उचित मानदेय तक नहीं दिया जा रहा है। मालूम हो कि आशा कार्यकर्ता के बलबूते ग्रामीण क्षेत्रों में जच्चा एवं बच्चा के मृत्यु दर में भारी कमी आई है। कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों को जमीन पर उतारने में आशा की भूमिका जग जाहिर हुई है। आशा कार्यकर्ता ने कहा कि पारितोषिक राशि नहीं मासिक मानदेय मिले, एक हजार में दम नहीं 10 हजार से कम नही का नारा लगाते हुए सरकार से मांग किया कि आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करे। धरना की अध्यक्षता ऐरुना कुमारी ने की।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार