कोंच प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वन महोत्सव का हुआ आयोजन

कोंच प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बरसात का मौसम शुरू होते ही सरकार की ओर से वन महोत्सव का कराया आयोजन।वन महोत्सव में पौधा रोपण का कार्य शुरू किया गया है। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में तेजी से पौधरोपण प्रारम्भ हो गया और सोमवार के दिन वन महोत्सव के तहत प्रखंड क्षेत्र में हजारों पौधे लगाए गए हैं। मनरेगा पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि कोंच प्रखंड के कोंच, खजुरी, असलेमपुर, गरारी, परसांवा,अदई और अन्य पंचायतों में दो हजार पौधे लगाए गए हैं। कोंच पंचायत के जीविका भवन के समीप मुखिया दिलीप कुमार, सरपंच अजय कुमार वही खजुरी पंचायत के मोक गांव के पुरवारी बधार में पौधरोपण कर पीओ निरंजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राम बिजय विश्वकर्मा, ने इसकी शुरूआत की है। जबकि असलेमपुर पंचायत,अदई पंचायत में पौधे लगाए गए है। वही मनरेगा पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि आम, अमरुद, जामुन, आँवला, सागवान, नीम, कहूआ और करंज आदि के पौधे लगाए गए हैं.इस अवसर पर जेई , रोजगार सेवक, आनंद प्रकाश, पप्पू चंद्रवंशी,आदि उपस्थित थे।