परैया थाना क्षेत्र के वंशराज बिगहा के निकट बधार से महुआ शराब निर्माण की सूचना पर छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान अंतर्गत परैयाखुर्द पंचायत के वंशराज बिगहा में बड़ी कार्रवाई की गई। बधार में दो हजार लीटर जावा महुआ को विनष्ट किया गया। एसआई प्रमोद कुमार की अगुआई में जवानों ने पूरे बधार को खंगाल दिया। जमीन के नीचे गड़े कई विशाल ड्राम बरामद हुए। निर्माण में लगे विभिन्न उपकरण को भी पुलिस ने जब्त किया है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना के बाद छापामारी की गई।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता सहजानंद सरस्वती
Leave a Reply