गया:शहर के मोहन नगर डीएम कोठी स्थित प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार को मेगा फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प लगाया गया। जिसमें इस कैंप से सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए।इस कैम्प में प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों अपना नि:शुल्क सेवा दिया।डॉक्टर के टीम मे डॉ. जे. पी.सिंह पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ रवि रंजन सिंह हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ नूपुर प्रकाश स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ स्वर्ण लता नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ आजाद मीना कान नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ, डॉ ए रहमान जनरल फिजिशियन मधुमेह रोग विशेषज्ञ, तथा डॉ गौतम कुमार फिजियोथैरेपिस्ट ने सेवा दिया।इस मौके पर
डॉ जे. पी. सिंह ने बताया कि इस तरह का फ्री कैम्प हॉस्पिटल के तरफ से हमेशा होते रहता है जिसमें गरीब, लाचार लोग इससे लाभान्वित होते हैं उन्होंने बताया कि इस हॉस्पिटल में सभी विशेषज्ञ चिकित्सक रोज अपना सेवा देते हैं। इस हॉस्पिटल में सभी तरह की सर्जरी सुविधा है। जैसे लेप्रोस्कोपी सर्जरी, लेजर सर्जरी, एंडोरोलॉजी सर्जरी,E.N.T सर्जरी, डिलीवरी, हड्डी की सर्जरी, कैंसर की सर्जरी तथा क्रिटिकल केयर की सुविधा है।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता प्रकाश कुमार
Leave a Reply