टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत में मायापुर गांव से सटे बिहार सरकार की बीज प्रजनन क्षेत्र का जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एमएस ने गुरुवार को पहुंचकर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारी से भूमि के साथ क्या क्या साधन है। इसकी जानकारी लेते हुए स्थल एवं सड़क का जायजा लिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्या को जाना और सम्बंधित विभाग को जल्द ठीक करने का निर्देश दिए। भेटौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप यादव, पूर्व जिला पार्षद उमेश दास ने डीएम को अवगत कराया रेलवे लाइन के कारण क्षेत्र की जनता एवं मरीज को लम्बी दूरी तय कर मुख्यालय जाना पड़ता है। रेलवे लाइन से नीचे जीवनबीघा के पास अंडर या ओवर ब्रिज का निर्माण हो जाता तो लोगो की समस्या दूर हो जाती। उक्त बातों को सुनकर तत्काल पीओ को आदेश दिए रेलवे विभाग को इसके लिए पत्र लिखे। मायापुर गांव के लोग पेयजल, नाली, सामुदायिक शौचालय आदि निर्माण कराने का मांग किया। जिलाधिकारी तत्काल पूर्ण कराने का वादा ग्रामीणों से किए। जगरनाथपुर पंचायत के अरगा गांव से पास नाली का निर्माण कराने का मांग मो माजीद ने डीएम से किया। बीज प्रगणक स्थल पर कार्य करने वाले कर्मी विनोद पासवान आठ माह से बकाया वेतन दिलाने का मांग किया। जिलाधिकारी तत्काल कृषि विभाग को पेमेंट करने का आदेश दिए। डीएम ने ग्रामीणों को एक सुझाव दिए समस्या का निदान करने के लिए अगले सप्ताह पंचायत सरकार भवन भेटौरा में आयोजित कराया जाएगा। प्रखंड की जनता उस दिन उपस्थित होकर अपनी समस्या को अधिकारी के पास रखेंगे। अधिकारी उस समस्या को ऑन द स्पॉट निवारण करेंगे। जिलाधिकारी ग्रामीणों को बताया आपके क्षेत्र मायापुर में बिहार सरकार द्वारा राज्य स्तरीय किसान प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। इसी को देखने आए है। केंद्र बन जाने से क्षेत्र का विकास होगा। लोग रोजगार से जुड़ेंगे। सरकार की यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। जल्द हीं काम शुरू होगा। विभाग इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस मौके पर डीडीसी, एडीएम, कृषि पदाधिकारी, पीएचईडी के अधिकारी, मुखिया धनंजय मिस्त्री, मो माजीद, दिलीप यादव, उमेश दास, महेंद्र यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता धर्मपाल सिंह
Leave a Reply