
फतेहपुर थाना क्षेत्र के पाती गांव में मंगलवार की रात को बसंती देवी के साथ गांव के पांच लोगों ने मारपीट किया। घटना में बसंती एवं चचेरा देवर मौसम यादव घायल हो गया है। घायलों का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में करके छोड़ दिया गया है। घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन में बसंती देवी ने बताया बीते मंगलवार की रात दो बच्चा नीतीश कुमार एवं टुकटुक कुमार बगल के अकलबीघा गांव में शादी समारोह से खाना खाकर घर बापस आ रहा था। रास्ते मे राजकुमार यादव, प्रदीप यादव, गोरेलाल यादव मेरे बच्चों के साथ बेवजह मारपीट करने लगा। बच्चों द्वारा चिल्लाने पर मैं दौड़ी। मेरे द्वारा मारपीट का विरोध करने पर उलझ गया और गाली देने लगा। इतना के बाद जब घर लौटी उसके बाद उक्त लोग घर पर चढ़कर गाली देते हुए घर का दरवाजा खोलने के लिए कहा। मैं रात में दरबाजा नहीं खोली। बुधवार की सुबह जब घर के बाहर सफाई कर रही थी। तभी उक्त तीनों के अलावे ननकू यादव, पत्नी पार्वती देवी आकर हमे मारने पीटने लगा। हमे मारता देख चचेरा देवर मौसम यादव छुड़ाने आया। तो सभी मिलकर उसे पीटने लगा। लड़ाई में आंख के उपर चोट लगने से ललाट फट गया और घायल होकर गिर गया। उसके बाद भी पीटते रहा। ग्रामीणों के सहयोग से लड़ाई को शांत कराया गया। थानाध्यक्ष कुमार शौरभ ने बताया घटना को लेकर थाना में पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर दोसी के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी। घायल को चिकित्सा कराकर घर भेज दिया गया है।
Leave a Reply