कोंच। बिजली की शॉर्ट सर्किटघर में लगी आग, घर जलकर हुआ राख। अदई पंचायत के तरारी टोला दौलतपुर में एक घर में शुक्रवार को लगी आग। ग्रामीणों ने बताया कि दौलतपुर निवासी देवनंदन यादव के घर में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। और आग पर काबू पाया गया।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार
Leave a Reply