गौ तस्करी करने वाले तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेलागंज बजार के टीकारी मोड़ के समीप स्थानीय युवाओं के तत्परता से स्थानीय थाना की पुलिस ने तस्करी के लिए कोलकाता जा रही तीन पिकअप भान पर लड़े एक दर्जन से अधिक गाय बरामद किया है। घटना सोमवार की देर शाम की है। बेलागंज मुख्य बाजार के टिकारी मोड़ के समीप तीन पिकअप वैन खड़ा था। जिस पर युवाओं को अवैध रूप से गोवंश तस्करी का संदेह हुआ। जिसके बाद मौके पर पहुंच कुछ युवाओं ने पिकअप चालक से सवाल जवाब किया तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। स्थानीय युवाओं ने तीनों पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने तीनों पिकअप को जब्त करते हुए चालकों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वाहन चालकों से जानकारी प्राप्त करना चाहा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और जानवरों के खरीद बिक्री के कोई कागजात भी नही उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद जानवरों सहित पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले आई। जहां सख्ती से पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि जानवरों को कोलकाता के किसी शहर में ले जाना है। गिरफ्तार पिकअप चालक अजय यादव, पिता तेतर यादव, ग्राम पिंजरामा, जिला अरवल। चन्दन कुमार, पिता जितेंद्र यादव, ग्राम इब्राहिमपुर, जिला अरवल। शिव कुमार, पिता रमाकांत यादव, ग्राम कुरकुरी, थाना किंजर, जिला अरवल के रहने वाले हैं। तीनों के ऊपर पशु तस्करी के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता अजित कुमार