ब्रेकिंग न्यूज़:- अज्ञात चोर ने बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख लेकर फरार, सीसीटीवी में घटना कैद

फतेहपुर थाना से महज कुछ दूरी पर संचालित झंडा चौक के समीप एसबीआई बैंक के बाहर से अज्ञात चोर के द्वारा बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपया कैस चोरी कर लिया। बाइक टनकुप्पा थाना क्षेत्र के पुनौल निवासी अनील सिंह का था। अनील सिंह ने आवेदन में थानाध्यक्ष को फर्द ब्यान में बताया कि घटना के दिन डेढ़ बजे दिन में एसबीआई बैंक से एक लाख रुपया निकाल कर बाहर आकर थैला में डालकर बाइक की डिक्की में रखा। पुनः कुछ काम से बैंक के अंदर गया। काम कर जब वापस बाहर आया तो देखा बाइक का डिक्की टूटा हुआ है। देखने पर पता चला डिक्की के अंदर रखा गया एक लाख रुपया गायब है। चोरी की सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को दिया। बैंक प्रबंधक सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगा। फुटेज में एक अज्ञात युवक का फोटो दिखाई दिया जब अनील सिंह पैसा लेकर बाहर आया तब उसके पीछे पीछे उक्त युवक बाहर आया और डिक्की तोड़कर पैसा लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के अधार पर युवक की पहचान करने में जुटी है। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया फुटेज के अधार पर युवक की पहचान की जा रही है। घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।