
गुरपा पुलिस ने अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ढाढर नदी के तेतरिया सोत क्षेत्र से दो बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की। पुलिस की मौजूदगी को भांपते ही दोनों ट्रैक्टर चालकों ने जंगल का सहारा लेकर मौके से भागने में सफलता पा ली।
हालांकि, पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं और मामले की अग्रिम जांच जारी है। साथ ही फरार चालकों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।
गुरपा थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply