
गया, बिहार:-आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह एवं गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा गया जिले के छकरबंधा थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, संवेदनशीलता तथा सुरक्षा संबंधी तैयारियों का सूक्ष्म अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों को निर्देशित किया कि वे चुनाव अवधि में पूर्ण सतर्कता, सजगता एवं तटस्थता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सके।
पुलिस महानिरीक्षक ने बलों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सघन गश्ती, चेकिंग अभियान एवं संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी अपील की कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निर्भीक होकर भाग लें और किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क एवं तैयार हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष बलों की तैनाती के साथ-साथ तकनीकी निगरानी भी बढ़ाई जा रही है, ताकि किसी भी संभावित व्यवधान को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।
इस निरीक्षण के माध्यम से यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि प्रशासन राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सजग है और हर आवश्यक कदम उठा रहा है, जिससे लोकतंत्र का पर्व निडरता एवं शांति के साथ संपन्न हो।
Leave a Reply