रिश्वतखोरी के आरोप में फतेहपुर के राजस्व कर्मचारी रवि कुमार निलंबित


फतेहपुर:- राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गया जिला प्रशासन ने फतेहपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को एक ऑडियो क्लिप एवं संबंधित व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुए, जिनमें रवि कुमार पर राजस्व संबंधी कार्यों के निष्पादन के लिए 15,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि यह राशि उन्होंने अपने दलाल अजय कुमार के माध्यम से मांगी थी।

शिकायतकर्ता पिंटू यादव द्वारा आरोप लगाया गया कि उन्होंने पहले 10,000 रुपये का भुगतान कर दिया था, और जब कार्य पूरा नहीं हुआ तो दबाव डालने पर अजय कुमार ने 7,000 रुपये फोन पे के माध्यम से वापस कर दिए। इस ट्रांजैक्शन के प्रमाण भी उपलब्ध कराए गए हैं।

प्रशासनिक स्तर पर की गई प्रारंभिक जाँच में ऑडियो क्लिप की सामग्री प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत हुई, जिससे रिश्वत लेन-देन की पुष्टि होती है। इसे  रवि कुमार के भ्रष्ट आचरण और सरकारी सेवा नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा गया है।

इस मामले में बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के तहत कार्रवाई करते हुए, समाहर्त्ता, रवि कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अन कार्यासन, विकादी निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, गया को निर्देश दिया गया है कि प्रपत्र ‘क’ में आरोप पत्र तैयार कर शीघ्र भेजा जाए, ताकि आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जा सके।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।