वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने सीआरपीएफ व सीआईएसएफ आवास परिसरों का किया निरीक्षण

बुधवार को गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के आवास परिसरों का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने परिसरों में उपलब्ध सुविधाओं, व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा मानकों का गहन अवलोकन किया।

निरीक्षण के क्रम में श्री कुमार ने आवासीय क्षेत्रों में निवासरत सुरक्षा कर्मियों को दी जा रही बुनियादी सुविधाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया और सुधार की संभावनाओं पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी कर्मियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण प्राप्त हो।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने वहाँ उपस्थित उच्च अधिकारियों से संवाद स्थापित करते हुए आपसी समन्वय को और सुदृढ़ बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के लिए श्रेष्ठ सुविधाएं सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि वे अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक पालन कर सकें।

निरीक्षण के दौरान संबंधित बलों के अधिकारीगण एवं जिला पुलिस प्रशासन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।