
फतेहपुर: शहर की प्रमुख और व्यस्ततम सड़कों में शामिल झंडाचौक पर बुधवार को एक बार फिर भीषण जाम देखने को मिला। जाम के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
फतेहपुर झंडा चौक की लाइफलाइन माना जाता है, लेकिन यहाँ प्रतिदिन जाम की स्थिति बनना आम बात हो गई है। स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों, सड़क पर अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था की लचर स्थिति के चलते यहाँ यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
जाम की स्थिति का सबसे अधिक असर स्कूल वैन,ऑटो और अन्य छोटे वाहनों पर पड़ता है,जिन्हें रोजाना इस मार्ग से गुजरना होता है। मालवाहक ठेले, बाइक और पैदल यात्रियों के लिए भी यह रास्ता दिनभर परेशानी का कारण बना रहता है।
बुधवार को झंडाचौक क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही। जाम के कारण न सिर्फ आम जनता परेशान रही, बल्कि आपातकालीन सेवाओं के वाहन भी कई बार फंसे नजर आए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।
मांग: स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि झंडाचौक पर ट्रैफिक प्रबंधन को सुदृढ़ किया जाए, अतिक्रमण हटाया जाए और ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि शहर की जीवन रेखा कही जाने वाली यह सड़क सुचारु रूप से चालू रह सके।
Leave a Reply