गया जी में अस्पताल संचालक का अपहरण कर की गई बर्बर पिटाई, पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह।

गया शहर में रविवार देर रात अपराधियों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए एक निजी अस्पताल के संचालक का अपहरण कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित की पहचान मैक्सो हॉस्पिटल के संचालक गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। घटना को लेकर इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

बिरयानी कॉर्नर के पास से उठाया, गांधी मैदान में की गई पिटाई

जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात स्वराजपुरी रोड स्थित बिरयानी कॉर्नर के पास से स्कॉर्पियो सवार करीब 10 से 12 बदमाशों ने गुड्डू कुमार का अपहरण कर लिया। उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर गांधी मैदान स्थित खेल परिसर ले जाया गया, जहाँ लाठी, डंडों और बेल्ट से उनकी निर्दयता से पिटाई की गई।

गंभीर रूप से घायल गुड्डू कुमार को तत्काल जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उनकी स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

पुराने विवाद को बताया हमले की वजह

पीड़ित संचालक गुड्डू कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अस्पताल के एक कर्मचारी का विवाद मोहित कुमार और आदित्य कुमार नाम के दो युवकों से हुआ था। उसी दौरान उन्हें जान से मारने और अगवा करने की धमकी भी दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि रविवार रात हमलावरों का नेतृत्व इन्हीं दोनों ने किया और काली स्कॉर्पियो में सवार होकर करीब एक दर्जन लोगों के साथ पहुंचे थे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, CCTV फुटेज की हो रही जांच

घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना की पुलिस हरकत में आई और पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना अध्यक्ष समी अहमद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मामले को गंभीरता से लिया गया है।

शहर में बढ़ते अपराध पर उठे सवाल

शहर के बीचोबीच हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक प्रतिष्ठित अस्पताल संचालक को इस तरह अगवा कर खुलेआम पीटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है, बल्कि अपराधियों के हौसले बुलंद होने का संकेत भी देता है।