फैशन सिटी रेडीमेड में दिनदहाड़े छिनैती, दुकान मालिक से सोने की चेन लूटी

गयाजी। शहर के शाहमीर तकिया मोहल्ले में अपराधियों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए फैशन सिटी रेडीमेड गारमेंट्स के मालिक विक्रांत गुप्ता उर्फ टुनटुन शाह पर हमला कर उनके गले से सोने की चेन छीन ली।घटना रविवार की दोपहर करीब 2:27 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित विक्रांत गुप्ता ने बताया कि पांच युवक उनके दुकान पर आए और इधर-उधर घूमने लगे, मानो दुकान की रेकी कर रहे हों। कुछ देर बाद उन्होंने अचानक हमला कर दिया और मारपीट करते हुए गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। इसके बाद सभी आरोपी हीरो पैशन प्रो बाइक और ओला स्कूटी पर सवार होकर शाहमीर तकिया टीओपी की दिशा में फरार हो गए।घटना के समय पीड़ित अपने रिश्तेदार से फोन पर बातचीत कर रहे थे, वहीं दुकान में उनके कुछ परिचित भी मौजूद थे। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पीड़ित ने सिविल लाइन थाना अध्यक्ष से आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से पीड़ित को लगातार अज्ञात नंबरों से फोन कॉल आ रहे हैं, जिससे उनके परिवार में दहशत का माहौल है।