
:- स्कूली छात्रों के बीच वन्यजीव को सुरक्षा को लेकर प्रतियोगिता आयोजित
गया वन प्रमंडल के गुरपा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड के सुभाष मेमोरियल मॉडर्न स्कूल में वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया गया जिसका विषय “मानव वन्यजीव सह अस्तित्व” रखा गया है।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक जय प्रकाश प्रसाद, प्रधानाचार्य श्री राहुल विकास, वन प्रमंडल पदाधिकारी, गुरपा वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, वनपाल श्री सुभाष चंद्र यादव, शिक्षकगण, स्थानीय लोग एवं गुरपा वन प्रक्षेत्र के अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।वन क्षेत्र पदाधिकारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित बनाए रखने में वन जीवों का विशेष महत्व होता है। वन्य जीवों के संरक्षण से जैव विविधता को बनाए रखने में मदद मिलती है साथ ही ये हमारी संस्कृति और धरोहर का अभिन्न हिस्सा है। वन्यजीव जैसे गिद्ध, घड़ियाल, मगरमच्छ, हायना इत्यादि एवं विभिन्न पक्षियों का संरक्षण पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सहायक होता है। अतः इनका संरक्षण हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
वनकर्मीयों द्वारा वहां मौजूद लोगों से अपील की गई कि मानव बस्ती किसी भी वन्यजीव के पाए जाने की सूचना तुरंत गया वन प्रमंडल के त्वरित कार्रवाई बल को दे तथा उसे कोई नुकसान न पहुंचाएं।मानव बस्ती में वन्यजीव के प्रवेश होने के पीछे कारण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जंगलों की कटाई से उनका आवास और भोजन समाप्त हो रहा है इसलिए वो इन दोनों के खोज में गलती से मानव बस्ती में प्रवेश कर जाते है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक इमारती और फलदार पौधे लगाए ताकि वन्यजीव अपने सीमित क्षेत्र में रहे और मानव-पशु द्वंद की घटनाएं ना हो।इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच खेल कूद,और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विजेता को ट्रॉफी और पदक से सम्मानित किया गया। अपनी चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थियों ने जनमानस को वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों और शिक्षकगण द्वारा 5 पौधे लगाए गए एवं विद्यार्थियों में पौधों का वितरण किया गया।
इस पूरे सप्ताह आमजन के बीच वन्य जीवों के महत्व को समझने, उनके संरक्षण एवं उनके आवासों का संरक्षण करने, शोषण को रोकने, उनके संरक्षण के लिए समाज की भागीदारी को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास और जागरूकता फैलाने के कार्य किये जाते है।
Leave a Reply