बेलागंज दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पीड़ित परिजनों को दिया सहारा, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

गया (बेलागंज): केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को बेलागंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और आमजनों से भी संवाद स्थापित किया।

दोपहर के समय मांझी बेलाडीह गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय रामदयाल शर्मा के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया कि स्व. शर्मा की बेटी की शादी में वे पूर्ण आर्थिक सहयोग देंगे।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय लोगों और हम पार्टी के पंचायत अध्यक्षों से मुलाकात की। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार फिर से बने, इसके लिए सबको मेहनत करनी होगी।