
बेलागंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में गुरुवार को फाल्गु नदी में नहाने गई तीन किशोरियों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो किशोरियों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों किशोरियाँ दोपहर को मवेशी चराने के दौरान फाल्गु नदी के पास गई थीं। इसी दौरान वे पानी में नहाने लगीं और गहरे पानी में चली गईं। डूबती देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए दो किशोरियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तीसरी किशोरी नदी में डूब गई।
सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी गजानंद मेहता और थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव एवं तलाशी अभियान शुरू करवाया। देर शाम तक लापता किशोरी की तलाश जारी रही। पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में खोजबीन की जा रही थी।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृत किशोरी की पहचान की जा रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
इस दर्दनाक हादसे से श्रीपुर और आसपास के इलाकों में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों।
Leave a Reply