
गयाजी। महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और प्रजापति मिश्र जी की जयंती समारोह का सामूहिक आयोजन गुरुवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष अमित सिंह उर्फ रिंकू सिंह की अध्यक्षता में सेवादल कार्यालय के समीप महात्मा गांधी स्थल प्रांगण सभागार में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत महान नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। उपस्थित वक्ताओं ने गांधी जी के सत्य और अहिंसा पर आधारित विचारों, शास्त्री जी की सादगी एवं “जय जवान, जय किसान” के नारे के महत्व और प्रजापति मिश्र जी के समाज सुधार में किए गए योगदान को विस्तार से याद किया। वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में इन महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।जयंती समारोह के उपरांत मिष्ठान प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, रामप्रमोद सिंह, बाबूलाल सिंह, धर्मेंद्र निराला, उमाकांत गुप्ता, रामप्रवेश सिंह, अजहर अली, अजय सिंह, मानपुर प्रखंड अध्यक्ष रणजीत सिंह, गुड्डू यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में एकजुट होकर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प भी लिया गया।
Leave a Reply