
फतेहपुर प्रखंड के डुमरी चट्टी बाजार स्थित एक सब्जी की दुकान में बीते तीन दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। सब्जी दुकानदार टीकम यादव ने बताया कि अज्ञात चोर लगातार उनकी दुकान का ताला तोड़कर सब्जी और फल की चोरी कर रहे हैं, साथ ही बचे हुए सामान को नष्ट भी कर दे रहे हैं।
टीकम यादव ने आशंका जताई है कि इस घटना में कुछ स्थानीय नेताओं की संलिप्तता हो सकती है। उन्होंने कहा,
अगर हम किसी का नाम लेते हैं, तो हमारे साथ मारपीट की जा सकती है। इसीलिए डर के कारण हम किसी का नाम नहीं ले पा रहे हैं।
दुकानदार के अनुसार, घटना लगातार तीन रातों से हो रही है। चोरों द्वारा सब्जी और फल उठाकर ले जाना और बाकी को खराब करना सिर्फ सामान्य चोरी नहीं लगती। इससे व्यापार को भारी नुकसान हो रहा है और बाजार में भय का माहौल बन गया है।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बाजार में रात्रि सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है और सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। इससे असामाजिक तत्वों को मनोबल बढ़ा हुआ है।
व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि:
बाजार में रात्रि गश्ती बढ़ाई जाए
सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं
टीकम यादव की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हो
पीड़ित दुकानदारों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए
फिलहाल, पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पीड़ित दुकानदार टीकम यादव का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अपनी दुकान बंद करने पर मजबूर हो जाएंगे।













Leave a Reply