आईटीबीपी जवान अमन कुमार के निधन पर शोक की लहर, मंत्री और जदयू नेता ने परिजनों से की मुलाकात

गया (बेलागंज) – दिल्ली में पदस्थापित आईटीबीपी जवान अमन कुमार के असामयिक निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जवान का निधन इलाज के दौरान हो गया था। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार की देर रात उनके पैतृक गांव बेलागंज प्रखंड के शेखपुरा गांव लाया गया, जहां शनिवार को गया स्थित विष्णुपद श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इस दुःखद समाचार के बाद शोक संतप्त परिवार से मिलने सूबे के मंत्री संतोष कुमार सुमन एवं जदयू नेता व विधायक प्रतिनिधि रॉकी यादव शेखपुरा गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि “इस कठिन समय में सरकार एवं पार्टी आपके साथ खड़ी है।”

मंत्री और नेता दोनों ने परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया और जवान की देश सेवा को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अमन कुमार जैसे जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

गांव में लोगों का भारी जनसमूह उमड़ पड़ा था, हर कोई नम आंखों से इस वीर सपूत को अंतिम विदाई देने पहुँचा।