फतेहपुर: ऑटो से तस्करी कर लाई जा रही 46 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, एक फरार

फतेहपुर (गया): फतेहपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को ऑटो और 46 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ के पास का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

फतेहपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि झारखंड से ऑटो के माध्यम से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी। इस बात की जानकारी गुप्त रूप से पुलिस को मिली, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने गोपी मोड़ के पास घेराबंदी की।

कार्रवाई के दौरान शिवम कुमार, पिता उपेंद्र सिंह, निवासी मखदुमपुर गांव, को मौके से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक ऑटो और उसमें छिपाकर रखी गई 46 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वहीं, उसका साथी नीतीश कुमार उर्फ रोशन कुमार, पिता अखिलेश सिंह, निवासी नगर पंचायत फतेहपुर,  पुलिस को चकमा देकर  मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने जब्त शराब और ऑटो को थाने लाकर केस दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।