मोबाइल छीनकर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

बेलागंज।मोबाइल छीनकर भाग रहे दो अपराधियों को चाकंद थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंडी नवादा मोड़ के समीप गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार एक अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य युवक को बीथो शरीफ गांव से गिरफ्तार किया। इस संबंध में चाकंद थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि गया पटना रोड पर बारा रेलवे गुमटी के पास से मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने एक युवक का मोबाइल फोन छीनकर गया की ओर भागा है। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को मोटरसाइकल सहित कंडी नवादा मोड़ के समीप से पकड़ा। वहीं पकड़े गए युवक के निशानदेही पर एक अन्य युवक को बीथो शरीफ गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक कंडी गांव निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र प्रकाश कुमार और बिट्ठल यादव का पुत्र पंकज कुमार उर्फ कैला है। जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।