आज राजद के दो दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन लोकगायकों के सहारे भीड़ जुटाने की होड़

:- फतेहपुर में अलग-अलग कार्यकर्ता सम्मेलन,
:- टिकट की दावेदारी को लेकर दोनों खेमा आमने-सामने

बोधगया विधानसभा 229 सुरक्षित सीट से राजद से टिकट पाने की जुगत में वर्तमान विधायक कुमार सर्वजीत और पूर्व विधायक अजय पासवान शक्ति प्रदर्शन में जुटे है। आज शुक्रवार को दोनों नेताओं ने फतेहपुर प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर समर्थकों को जुटाएंगे।
अजय पासवान ने डुमरी चट्टी के राम सहाय उच्च विद्यालय प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया है। कार्यक्रम में रौनक जमाने के लिए उनकी टीम ने भोजपुरी गायक ओम प्रकाश अकेला (बिल्डरवा के पापा) और अंजली भारती को मंच पर उतारा। वहीं कुमार सर्वजीत ने पुरनीबथान में सम्मेलन किया जिसमें रौशन रोही और सोनम यादव पहुंच रहे है। चर्चा यह भी है कि मशहूर गायक खेसारी यादव उनके सम्मेलन में शामिल होंगे। हालांकि इसे लेकर असमंजस बना हुआ है।
दोनों आयोजनों से कार्यकर्ता और समर्थक असमंजस में हैं। लोग यह देखने को उत्सुक हैं कि किस नेता के कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ जुटती है। अजय पासवान क्षेत्र में दो बार विधायक रह चुके हैं और फिलहाल समर्थकों में अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं। पिछला चुनाव उन्होंने निर्दलीय लड़ा था, लेकिन अब फिर से राजद में सक्रिय हो गए हैं। दूसरी ओर कुमार सर्वजीत का राजनीतिक सफर लोजपा से शुरू होकर राजद तक पहुंचा है और वे लगातार तीसरी बार टिकट पाने की कोशिश में हैं।
बोधगया सीट से टिकट के लिए राजद में जबरदस्त खींचतान है। अब नजरें इस पर टिकी हैं कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव इस बार किसे मौका देते हैं। उधर एनडीए और जनसुराज से भी कई दावेदार टिकट की होड़ में हैं। कुल मिलाकर इस सीट पर मुकाबला राजद और एनडीए प्रत्याशियों के बीच ही नजर आ रहा है।