स्नान करने के क्रम में दो युवाओं की डूबने से हुई मौत

फतेहपुर थाना क्षेत्र में दो अलग जगहों पर रविवार को स्नान करने के क्रम में दो युवाओं की मौत हो गई। एक युवक का शव मिल गया, जबकि दूसरे युवक की शव नहीं मिल पाया है। एसडीआरएफ की टीम शव को ढूंढने में लगी है। घटना स्थल पर प्रशासन जुटी हुई है। डुमरी चट्टी गांव निवासी दिनेश मांझी 34 वर्ष की मौत ढाढ़र नदी में डूबने से हो गई। दिनेश नदी में पुल के पास स्नान करने गया। अचानक गहरा पानी में चला गया और दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर गांव के लोग एवं परिजन स्थल पर पहुंचकर दिनेश को बाहर निकाला। पर उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ढिबर पंचायत अंतर्गत बड़ैला गांव निवासी बली मांझी 35 वर्षीय की मौत आहर के गहरे पानी में डूबने से हो गई। बली गांव के अन्य बच्चों के साथ आहर में सुबह 10 बजे स्नान करने गया। तैरने वाले बच्चे आहर में आगे निकल गया और बली वहीं पर डूब गया। बली को भतीजा डूबते देखा। जब तक लोग को चिल्लाकर बुलाया। तब तक पानी के अंदर डूब गया। लोग बचाने एवं ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो सका। गांव के लोग 10 बजे से लेकर तीन बजे तक पानी में झगड़ डालकर शव ढूंढने का प्रयास किया। घटना की सूचना पाकर सीओ, फतेहपुर थाना, मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव, सरपंच सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शव को ढूंढने में लगी है। खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिल पाया था।