Breaking news:- फतेहपुर में एक महिला के थैला से 70 हजार रूपया चोरों ने उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर झण्डा चौक के समीप से एक महिला के थैला से 70 हजार रुपया उच्चकों ने थैला काट कर उड़ा ले गया। पीड़ित महिला ने बताया की पंजाब नेशनल बैंक जम्हेता से 70 हजार रुपया निकालकर घर जाने वाले थे। पीड़ित महिला रंजन देवी पति स्वर्गीय संजय कुमार गोवरदाहा गांव की रहने वाली है। पीड़ित ने बताया कि थैला में पासबुक, चेकबूक, पैन कार्ड, आधार कार्ड था। फतेहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।