10+2 विद्यालय खनेटा से हटाकर पथरा गांव बनाए जाने पर खनेटा गांव के लोगों ने किया भूख हड़ताल।

बेलागंज।प्रखंड के खनेटा गांव में युवा ग्रामीण विकास समिति खनेटा के बैनर सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय कुमार शर्मा के नेतृत्व बुधवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना का आयोजन किया गया। एक दिवसीय धरना के माध्यम से ग्रामीणों ने गांव के समस्याओं को लेकर विभिन्न मांग रखे। एक दिवसीय धरना का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि खनेटा गांव के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित 10+2 उच्च विद्यालय कुछ बिचौलिए और दलाल लोगों के कारण पथरा चला गया है। जबकि सरकारी नियमों के अनुसार यहां जमीन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। +2 विद्यालय के खनेटा से हटाकर पथरा ले जाना हमारे गांव के बहन बेटियों एवं छात्र छात्राओं के लिए अन्याय है। वहीं फोरलेन चौड़ीकरण के दौरान एनएच पर बेलागंज रामपुर मोड़ से जो डिवाईडर बनाया गया है। वो उमता ओवरब्रिज तक कहीं कटिंग नहीं दिए जाने के कारण गांव को दो हिस्सों में बांट दिया। गांव के लोगों को अपने हीं गांव के ग्रामीणों के घर जाने में अतिव्यस्त सड़क को पार करना पड़ता है। जिससे कभी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। कई सड़क प्रार करने के दौरान कई अप्रिय घटना भी हो चुकी है। इसलिए खनेटा गांव में फुट ओवरब्रिज या अंदर पास बनाना अति आवश्यक है। साथ हीं एनएचएआई द्वारा फोरलेन निर्माण के दौरान गांव के महादेव मंदिर को अर्धनिर्मित छोड़कर ग्रामीणों को पूजा से वंचित कर आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। ऐसे हीं कई गम्भीर समस्याओं को लेकर खनेटा और पाली गांव के ग्रामीणों द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपने मताधिकार का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। धनंजय ने बताया कि यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलेगा।20 अगस्त को किसानों द्वारा एकदिवसीय भूख हड़ताल किया जा रहा है। जिसके बाद अगला आंदोलन आगामी 10 सितंबर को गांव के छात्र छात्राओं के द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल किया जाएगा। जिसके बाद 30 सितंबर को गांव के सभी महिला पुरूष एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे। 15 अक्टूबर को ग्रामीणों द्वारा काला फीता लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इसके उपरात भी अगर मांग पूरा नहीं हुआ तो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा और अंत में कोई सुनवाई नहीं होने पर सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय कुमार शर्मा और धर्मेंद्र कुमार पासवान के द्वारा अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।