
गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बहुदरा गांव निवासी अशोक मांझी का पुत्र शिवनाथ कुमार 10 वर्ष की मौत मंगलवार को पैन में नहाने के क्रम में डूबने से हो गई। घटना मंगलवार की है। स्वजनों ने बताया कि शिवनाथ पांच छह दोस्तो के साथ नहाने गया था। बहुदरा पैन में पुल का निर्माण हुआ। उस जगह पर विशेष गढ्ढा होने के कारण पानी का जमाव अधिक होने के कारण बच्चे नहाने जाता है। नहाते वक्त शिवनाथ को पानी में डूबता हुआ देखकर सभी दोस्त भाग गया और घर आकर स्वजनो को बताया। घटना की सूचना पाकर स्वजन सहित गांव के लोग पहुंचा और पानी से ढूंढकर निकाला। तत्काल चिकित्सा के लिए ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गया। चिकित्सक बच्चा को देखकर मृत घोषित कर दिया। घटना के सूचना पाकर मुखिया कंचन देवी, सीओ पहुंचे और जायजा लिए। समाजसेवी उमेश प्रसाद यादव एवं रामानंद प्रसाद शिक्षक ने बताया कि थाना को सूचना दिए जाने के बाद काफी देर बाद पहुंची। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बना रहा। उमेश यादव ने डीएम एवं स्थानीय प्रशासन से आपदा कोष से मृतक के स्वजन को सहायता प्रदान कराने की मांग किया है। मुखिया कंचन देवी ने घटना के प्रति दुख व्यक्त करते हुए संतावना प्रकट की।
Leave a Reply