नदी में डूबने से एक किशोरी की हुई मौत, गांव में छाया मातम

पाई बिगहा थाना क्षेत्र के सुरौधा गांव के समीप मोरहर नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरौधा गांव निवासी रंजीत कुमार की 8 वर्षीय पुत्री रजनी कुमारी नदी में स्नान करने गई थी। उसी दौरान अधिक पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पाई विगहा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। इस संबंध में पाई बिगहा थानाध्यक्ष बैरिस्टर राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं आपदा राहत के तहत मृतक के परिवार को मुआवजा के लिए अनुशंसा की जाएगी।