:- आठ लाख फिरौती का किया मांग।
:- अपहरण कर 10 किलोमीटर जंगल ने लेजाकर किया मारपीट

इमामगंज। थाना क्षेत्र के बगया मोड़ के नजदीक से कोठी गांव के रहने वाले एक युवक को प्राथमिकी दर्ज होने के छह घंटे के अंदर सकुशल बरामदगी के पश्चात इमामगंज डीएसपी कार्यालय मे प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमे डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के बगया मोड़ के पास से कुछ अपराधियों के द्वारा बुधवार को संध्या तीन बजे कोठी गांव के रहने वाले सबलु खान उर्फ मुन्नबर खान को कुछ अपराधियों द्वारा मारपीट करते हुए अपहरण कर लिया गया था। जिसकी सूचना वरीये पुलिस पधाधिकारी को देते हुए इमामगंज पुलिस अनुमंडल के नेतृत्व मे इमामगंज, छकरबंधा, मैगरा एवं भदवर थाना सहित तकनीकि शाखा को टीम मे शामिल करते हुए विशेष टीम गठित किया गया। विशेष टीम मे शामिल अधिकारियों ने अपराधियों के संभावित ठिकानों की पहचान एवं गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल प्रभावित छकरबंधा थाना क्षेत्र के पिछुलिया जंगल मे छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस की प्रभावी एवं सतत दवावपूर्ण कार्यवाई के फल स्वरुप अपहरित मुन्नवर खान उर्फ तब्बु खान को इमामगंज थाना क्षेत्र के नकटी पुल के पास से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। सकुशल बरामदगी के बाद मुन्नवर खान ने बताया कि आठ लाख फिरौती की मांग पुरा नहीं करने पर हमें अपहरण कर लिया गया था। डीएसपी ने बताया कि सकुशल बरामदगी करना काफी जोखिम भरा कार्य था। पुलिस जंगली क्षेत्र मे रात भर आपरेशन चलाते रही जिसका परिणाम यह हुआ कि मुन्नवर खान को बदमाशों ने छोड़ने पर मजबूर हुए। इस मौके पर इमामगंज थानाध्यक्ष अमीत कुमार, छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर, भदवर थानाध्यक्ष अमीत कुमार सिंह, मैगरा थानाध्यक्ष विधाशंकर, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इधर सकुशल बदमाशों के चंगुल से सकुशल रिहा होने पर मुन्नवर खान ने बताया कि अगर पुलिस समय रहते कार्य नहीं करते तो हमे अपराधी जान मार देते। उन्होने बताया कि अपहरण करने के बाद हमारे चेहरे को ढक दिया गया था जिसके कारण हमे पता नहीं लग पा रहा था कि बदमाश हमे कहां ले जा रहें हैं। लेकिन पुलिस त्वरित कार्यवाई किया जिसके कारण बदमाशों ने हमें नकटी पुल के पास छोड़ दिया। अपराधियों ने हमारे साथ टाॅचर मारपिट भी किया है। उन्होने इमामगंज पुलिस को जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया है।
Leave a Reply