
इमामगंज। स्थित टाउन हाॅल मे कुपोषण मूक्त भारत के लिए भारत पेट्रोलियम काॅपोरेशन ली0 के सीएसआर प्रावधानों के तहत युनिसेड के द्वारा गर्भवति महिलाओं को कुपोषण से बचाने के उदेश्य से पोषण आहार किट का वितरण लधु जल संसाधन मंत्री डाॅ संतोष कुमार सुमन ने किया है। कार्यकर्म के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसीत भारत संकल्प हेतु भारत पेट्रोलियम काॅपोरेशन ली0 के निगमित समाजिक उतरदायित्व के तहत युनिसेड संस्था के द्वारा इमामगंज डुमरीया बांकेबाजार के गर्भवती महिलाओं को 21 हजार 645 पोषण कीट का वितरण किया गया है। प्रखंड के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र मे रह रहे कुपोषित बच्चे गर्भवती और घात्री महिलाओं को पोषण कीट का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कुपोषण उन्मुलन कार्यक्रमेां का समर्थन करने के लिए पहल कर रहें हैं। उन्होने हाल मे ही सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान लांच किया है जिसका उदेश्य ग्राम पंचायत स्तर पर कुपोषण को जड से समाप्त करना है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम को चलाने पर भारत पेट्रेालियम के अधिकारियों धन्यवाद के पात्र हैं। पोषण कीट मे विटामिन्स, प्रोटीन और मिनरल्सयूक्त फलेक्स सीड्स मल्टीग्रेन, दलीया, सोयावीन, गुड़, मुंगफली दाना सहित मिल्क पाॅडर, खजूर, कोहा, भुने हुए चने आदि कुपोषित वस्तुयें प्रदान की गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खान मंत्रालय भारत सरकार व प्रख्यात सामाजिक नवप्रवर्तक विकसित भारत 2047 के अधिकारी अवनिश त्रिपाठी द्वारा इस योजना के विषय पर बताया गया कि इसका मुख्य उदेश्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और जन तक निरोगी काया को स्वस्थ्य रखना है। इस मौके पर सीडीपीओ भावना सिंह, हम के प्रखंड अध्यक्ष पूर्वी रामपृत भारती, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद सिंह, जदयु प्रखंड अध्यक्ष वृजनन्दन प्रसाद, टुटु खां सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply