
विश्व कल्याण का संकल्प लेकर प्रखंड के डुमरी चट्टी बाजार से आठ सदस्यीय नवयुवक कावरिया संघ एवं देवघर के लिए प्रस्थान किया। कांवरिया प्रत्येक वर्ष विश्व कल्याण का संकल्प लेकर सुल्तानगंज से जल उठाकर देवघर में भगवान शिव को अर्पित करते हैं। कावरिया टीम में मनीष कुमार, प्रवेश कुमार, डब्लू केशरी, विवेकानंद चौधरी, उपेंद्र कुमार, अनुज कुमार, कुणाल गोस्वामी शामिल हैं।
Leave a Reply