
गया कोडरमा रेल खंड के बंधुआ एवं टनकुप्पा स्टेशन के बीच बरचैता गांव समीप अप लाइन पर किलोमीटर 453/22एफ के पास रविवार की रात 10 बजे रेलवे में कार्य रहे (एलएनटी कम्पनी) एक मजदूर की मौत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। मृतक का पहचान आधार कार्ड से हुई। नाम दिलीप कुमार 32 वर्ष टुडू पिता भगवान टुडू ग्राम पचमनिया, पोस्ट तारडीह, मधुबनी अंकित है। रात शिफ्ट में ड्यूटी करते वक्त घटना घटी है। घटना की सूचना पाकर साथ मे काम करने वाले मजदूर साथ घटना स्थल पर पहुंचा और कम्पनी को सूचना दिया। घटना स्थल पर कम्पनी का कोई कर्मी नहीं पहुंच पाया है। घटना की सूचना पाकर सोमवार को टनकुप्पा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज गया भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों को दे दिया गया है। स्वजन के पहुंचने पर शव को सौप दिया जाएगा। घटना से सम्बंधित लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
Leave a Reply