
फतेहपुर।प्रखंड के सलैयाकला पंचायत के खेदपुरा में रविवार को आहार में डुबने से 63 वर्षीय जसमतिया देवी की मौत हो गयी।जसमतिया देवी सुबह में घर से शौच के लिए निकली थी।वहीं पैर फिसलने के कारण आहार में गिर पड़ी। काफी देर पानी में रहने के कारण उसकी मौत हो गयी। इधर पुलिस की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया। वहीं शव को आहार से निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए गया जी भेज दिया।
Leave a Reply