गयाजी में विधवा महिला की घर में मिली लाशः हाथ-पैर बंधे थे, सारा सामान बिखरा था; किराएदार पर हत्या के बाद लूटपाट का शक

गयाजी में शनिवार की रात घर में अकेली रहने वाली विधवा महिला की लाश मिली है। हाथ-पैर बंधे हुए थे। घर का सारा सामान भी बिखरा हुआ था। देखने से आशंका जताई जा रही कि महिला को बंधकर बनाकर घर में लूट की गई है। जाते-जाते महिला की हत्या भी कर दी।

मृतका चमेली देवी (55) है। बताया जा रहा कि 2 महीने पहले ही चमेली ने एक दंपती को किराए पर रखा था। दंपती का एक बच्चा भी है। किराएदार चतरा मोड़ पर ठेला लगाकर खाने-पीने का सामान बेचता है। वारदात के बाद से दंपती घर में नहीं है। आशंका जताई जा रही कि किराएदार ने ही वारदात को अंजाम दिया है। घटना डोभी थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास की है।

मां ने फोन नहीं उठाया, बेटे ने पड़ोसियों से दरवाजा खोलवाया

मृतका चमेली देवी के 3 बच्चे हैं। 2 बेटियां और एक बेटा है। बेटा शिवम कुमार पुणे में नौकरी करता है। बेटियां ससुराल में रहतीं हैं। चमेली अपने घर में अकेले ही रहतीं थीं।

रविवार सुबह जब पुणे से शिवम ने मां को फोन किया, तो घंटी जाती रही पर किसी ने रिसीव नहीं किया। कई बार कोशिश के बाद जब संपर्क नहीं हुआ, तो शिवम ने दोपहर बाद पड़ोसी को फोन कर मां की खोज खबर लेने को कहा। पड़ोसी ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद है। इस पर शिवम ने उन्हें ताला तोड़कर अंदर देखने को कहा।

पड़ोसियों ने जब दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देख सन्न रह गए। चमेली देवी का शव जमीन पर पड़ा था। डोभी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। एफएसएल टीम को बुलाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया।