
फतेहपुर थाना क्षेत्र के मेयारी गांव में बीते 21 जुलाई की रात पांच लोगों ने राजेश चौधरी के घर मे घुसकर मारपीट कर तीन लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना से सम्बंधित पीड़ित ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। घायलों का इलाज मगध मेडिकल कालेज में चल रहा है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। घायल राजेश चौधरी ने अपने फर्द ब्यान में बताया कि बीते 21 जुलाई की रात 08:30 बजे रात्री में काम करके पैदल घर लौटते वक्त ढाको चौधरी के मकान के पास पूर्व धात लगाए बैठे प्रमोद यादव, मुकेश यादव, बिरेन्द्र कुमार, विनोद यादव, कुन्दन कुमार सभी ग्राम मेयारी ने मिलकर मेरे उपर हमला करते हुए प्रमोद यादव ने मेरे सिर पर खंती से मार दिया। अन्य सभी लोग लाठी से मारने लगा। चोटिल अवस्था में जान बचाते हुए घर भाग कर आया। मारने वाला मेरे पीछे आकर घर में धुस गया। उस समय मेरी पत्नी सोभा कुमारी को मुकेश यादव ने लाठी से मार कर घायल कर दिया। घर में मारपीट होता देख छोटा भाई सचीन कुमार बचाने का प्रयास किया। इसी बीच उक्त सभी ने लाठी एवं फैट से मारकर घायल कर दिया। घटना की फतेहपुर पुलिस को फोन से दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल सभी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लाया गया। प्राथमिक उपचार कर विशेष चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना से सम्बंधित प्राथमिकी कर ली गई है। उक्त मामले में एक आरोपित प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Leave a Reply