
शनिवार की दोपहर बाद बेलागंज थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के पश्चिम बधार में पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान प्राणपुर गांव निवासी 60 वर्षीय कृष्णा प्रसाद के रूप में किया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतःपरीक्षण के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गयाजी भेज दिया। वहीं परिजनों ने हत्या कर शव को गांव से समीप बधार में लाकर फेंके जाने का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र यशवंत कुमार ने बताया कि हमारे पिता कृष्णा प्रसाद काना बिगहा गांव निवासी संजय पासवान के बोरिंग प्लांट पर काम करते थे। सुबह काम के लिए घर से निकले थे। दोपहर बाद स्कूल से लौट रहे कुछ बच्चों ने खेत में उनका शव फेंका देख ग्रामीणों को बताया। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतःपरीक्षण हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गयाजी भेज दिया है। वहीं मृतक के पुत्र ने बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
Leave a Reply