पेड़ गिरने से बिजली हुआ गुल।

परैया प्रखंड के मुख्य बाजार से जमालपुर बंधुबीघा गांव को जोड़ने वाले पथ पर मंगलवार की रात लगातार बारिश के बाद दो विशाल पेड़ गिर गया। पेड़ के गिरने से परैया का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं बिजली के खंभे और हाई टेंशन तार पर पेड़ के गिरने के कारण बिजली गुल हो गया। वहीं परैया थाना के आवागमन वाली सड़क पर पेड़ गिरने से पुलिस बल की गश्त व अन्य गतिविधि भी प्रभावित हुई। दोपहर में पेड़ को किसी तरह काट कर सड़क से हटाया गया। जिससे यातायात सामान्य हुआ।