गुरपा गझंडी के बीच घाटी सेक्शन में चट्टान खिसककर गिरा रेल पटरी पर


गया-कोडरमा रेल खंड के घाटी सेक्शन गुरपा गझंडी घाटी के बीच बसकटवा-यदुग्राम के मध्य तेज वर्षा होने के कारण बीते रात पहाड़ का चट्टान एवं मलवा खिसककर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। रेल ट्रैक पर मलबा गिरने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। अप लाइन में चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। जानकारी के मुताबिक, लगातार तेज वर्षा होने से रात 11 बजे पहाड़ से मलवा खिसककर रेल पटरी पर आ गिरा। इसके बाद आरपीएफ और रेल कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और इस ट्रेक पर ट्रेनों का परिचालन रुकवाया गया। अधिकारी और कर्मी तुरंत राहत कार्यों में जुट गए। कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद रेल पटरी से मलबा हटाया जा सका। रात में अप लाइन से रेल परिचालन को जारी रहा। रात दो बजे डाउन लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। इससे रेल को कोई बड़ी नुकशान नहीं हुआ है। ट्रेन का परिचालन शुचारु रुप से जारी है।